राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। जौनपुर-केराकत हाईवे स्थित किरतापुर गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल बाइक सवार युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्शा थाना क्षेत्र के अलीगंज निवासी प्रमोद मौर्य शनिवार को किसी कार्य से केराकत देवकली बाजार की तरफ गया हुआ था। अपनी बाइक से जौनपुर-केराकत मार्ग होते हुए वापस लौट रहा था तभी जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव के पास दोपहर के साढ़े 3 बजे बाइक सवार को एक अज्ञात पिकअप ने टक्कर मार दिया।
इस हादसे में बाइक सवार प्रमोद मौर्य (32) सड़क पर गिर पड़ा और घायल हो गया। प्रमोद मौर्या का सिर फट गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एंबुलेंस से इलाज के लिए घायल प्रमोद मौर्या को जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं टक्कर मारने वाला पिकअप चालक केराकत के तरफ फरार हो गया।
.jpg)






