डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मो. जियाउद्दीन अंसारी, कमल किशोर राय, आरक्षी अमरजीत वर्मा तथा महिला आरक्षी सविता कुमारी की टीम ने रूधौली बाजार से एक महिला समेत दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान रूधौली गांव की निवासिनी गुड्डी उर्फ अल्ट्राईन पत्नी संदीप उर्फ अल्टर तथा खेतासराय थाना क्षेत्र के मनेछा निवासी विशाल बिन्द पुत्र रघुबर बिन्द के रूप में की गई है। दोनों के विरुद्ध स्थानीय थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 69, 16/17 पॉक्सो अधिनियम तथा अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
.jpg)






