जौनपुर। नगर के पचहटियां में स्थित मां शीतला पैलेस में भाजपा पिछड़ा मोर्चा की जिलास्तरीय बैठक और सह भोज कार्यक्रम रविवार को सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री सुशील मिश्रा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता एवं संचालन जिला महामंत्री अमर जौहरी ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सुशील मिश्रा ने कहा कि पिछली सरकारों में पिछड़ी जातियों का कोई भी ध्यान नहीं दिया गया परंतु नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग के लोगों को सत्ता और राजनीति में पर्याप्त जगह दिया। भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। पिछड़े वर्ग के नेताओं को कई प्रदेशों का मुख्यमंत्री बनाया। केंद्र तथा प्रदेश की सरकारों में पर्याप्त संख्या में मंत्री भी बनाया। भारतीय जनता पार्टी के संगठन में भी पिछड़े वर्ग को बहुत महत्व दिया गया।
इस अवसर पर डीसीएफ अध्यक्ष धनंजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष विमल भोजवाल, अमरदेव श्रीमाली, उषा मौर्य, चंद्रेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, शिवमूरत राजभर, विजय यादव, तीर्थराज गुप्ता, रविंद्र राजभर, रामराज बिंद, रामचंद्र राजभर, लाल बहादुर विश्वकर्मा, गुरु प्रसाद गुप्ता, राममूर्ति बिंद सहित मंडलों और जिला के पदाधिकारी उपस्थित रहे। अन्त में जिला मंत्री अमरदेव श्रीमाली ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल पर आंवला के पौधे का रोपण करके पर्यावरण का संदेश दिया।
.jpg)






