जौनपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं भारत निर्वाचन आयोग के पत्र के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के नये सिरे से (De-Novo) तैयार किये जाने संबंधी शेष कार्यक्रम की संशोधित कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम 31 (3) के अंतर्गत सार्वजनिक नोटिस 30.09.2025 को जारी किया जाना, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम 31 (4) के अंतर्गत समाचार पत्रों में नोटिस का प्रथम पुर्नप्रकाशन 15.10.2025, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम 31 (4) के अंतर्गत सेकेंड पुर्नप्रकाशन 25.10.2025 को होगा।
फार्म 18 या 19 प्राप्त करने की अंतिम तिथि जैसी स्थिति हो 6.11.2025 है। वह तिथि जिस तक पांडुलिपियो की तैयारी और आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण किया जाना है 27.11.2025 तक सम्पन्न किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का आलेख प्रकाशन 02.12.2025 को होगा।
दावा व आपत्तियों की अवधि 2.12.2025 से 16.12.2025 निर्धारित है। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण तथा अनुपूरक सूची तैयार और मुद्रित 30.12.2025 तक किया जाएगा। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 6.01.2026 को किया जाएगा।
.jpg)





