अजय पाण्डेय
जौनपुर। पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जहां पुलिसकर्मियों ने सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक नगर ने किया। इस मौके पर एसपी सिटी ने कहा कि “रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है, क्योंकि एक यूनिट रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है।” उन्होंने सभी को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और पुलिस बल को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
शिविर में जिला चिकित्सालय की चिकित्सा टीम की देख-रेख में रक्तदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों एवं स्वयंसेवकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र एवं अल्पाहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ सर्जन डॉ. सैफ हुसैन ने कहा कि “रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है जो न केवल दूसरों की जान बचाता है, बल्कि दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए।” उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा किए गए इस मानवीय प्रयास की सराहना की और इसे जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
यह पहल पुलिस विभाग की मानवीय संवेदना और जनकल्याण के प्रति समर्पण का सशक्त प्रतीक बनी, जिसने संदेश दिया- 'सेवा परमो धर्मः'- सेवा ही सर्वोच्च धर्म है।
.jpg)






