बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामदासपुर नेवादा में सामाजिक संस्था समर्पण सेवा समिति ने गुरूवार को निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप लगाया। इस दौरान आये बालकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डॉ. उज्ज्वला के नेतृत्व में निःशुल्क चेकअप किया गया।
इस दौरान लगभग 45 बच्चों के दांतों की निशुल्क जांच की गयी। साथ ही दांतों की सफाई व संयमित खानपान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। डॉ. उज्ज्वला ने बच्चों को दंत स्वच्छता बनाए रखने के सरल उपायों के बारे में जागरूक किया।
साथ ही नियमित रूप से दंत चिकित्सक को दिखाने की सलाह दिया। वहीं विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुये भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के सतत आयोजन की इच्छा जताई। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
.jpg)






