Jaunpur News: खुटहन एवं सुइथाकला ब्लाक के कई विद्यालयों के निरीक्षण में मिलीं तमाम कमियां

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: खुटहन एवं सुइथाकला ब्लाक के कई विद्यालयों के निरीक्षण में मिलीं तमाम कमियां
  • 'हर बच्चे को बेहतर शिक्षा' लक्ष्य की ओर: बीएसए

जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने विकास खण्ड खुटहन व सुइथाकला के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान शैक्षिक गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, मूलभूत सुविधाएं एवं विद्यालय की साफ-सफाई की स्थिति का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति संतोषजनक पाई गई। कुछ विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति पाए जाने पर कार्यवाही करते हुये स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से समय से विद्यालय आएं तथा बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने हेतु नवाचार अपनायें। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का भी परीक्षण करते हुये रसोइयों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही विद्यालय परिसर की स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाय। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हम सभी का प्राथमिक दायित्व है। शिक्षकों को चाहिए कि वे बालकों के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित भावना से कार्य करें।

उन्होंने बताया कि विकास खण्ड खुटहन के कम्पोजिट विद्यालय धमौर के निरीक्षण के दौरान समय के बाद विद्यालय पहुंचने पर सहायक अध्यापक सुरेन्द्र यादव एवं सुजीत यादव को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। साथ ही सहायक अध्यापिका डाली सिंह, सहायक अध्यापक सुनील यादव, शिक्षामित्र रीता देवी वर्मा, अनुदेशक संजू मौर्य, प्रदीप यादव की विद्यालय में अनधिकृत रूप से अनुपस्थिति पर निरीक्षण तिथि का वेतन/मानदेय अवरूद्ध कर दिया गया है। छात्रों का अधिगम स्तर सन्तोषजनक न पाये जाने व विद्यालय में प्राप्त अन्य कमियों के कारण बीएसए ने बृजेन्द्र यादव प्रभारी प्रधानाध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध करते हुये विद्यालय में प्राप्त उपरोक्त कमियों को पूर्ण कर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किये जाने हेतु आदेशित कर दिया।

इसी तरह विकास खण्ड खुटहन के प्राथमिक विद्यालय नदौली के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पायी गयीं सहायक अध्यापिका निवेदिता सिंह का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध कर दिया गया। छात्रों का अधिगम स्तर सन्तोषजनक न पाये जाने व विद्यालय में प्राप्त अन्य कमियों के कारण विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को शो-काज नोटिस निर्गत कर विद्यालय में प्राप्त उपरोक्त कमियों को पूर्ण कर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किये जाने हेतु आदेशित कर दिया गया।

क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर के निरीक्षण के दौरान तमाम कमी पाये जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रविभूषण सिंह का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरूद्ध करते हुये विद्यालय में प्राप्त उपरोक्त कमियों को एक सप्ताह के मध्य पूर्ण करते हुये साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण सम्बंधित खण्ड परिसर की नियमित स्वच्छता और सौंदर्यीकरण हेतु निर्देशित किया।

इसी क्रम में विकास खण्ड सुइथाकला के प्राथमिक विद्यालय भगासा के निरीक्षण के दौरान मिली तमाम कमियों को गम्भीरता से लेते हुये डॉ. पटेल ने प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल यादव का वेतन अग्रिम आदेश तक तब तक अवरुद्ध करने का निर्देश दिया जब तक कि उक्त कमियों का समाधान सुनिश्चित न हो जाय।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगासा के निरीक्षण के दौरान मिली दर्जनों कमियों को गम्भीरता से लेते हुये डॉ. पटेल ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को शो-काज नोटिस निर्गत कर एक सप्ताह में विद्यालय में विद्यमान उक्त कमियों को पूर्ण करते हुये साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये। साथ ही बीएसए ने कहा कि “एक प्रेरित शिक्षक ही प्रेरित समाज की नींव रख सकता है।” शिक्षकों को यह भी आश्वासन दिया कि विभाग उनके हर सकारात्मक प्रयास में सहयोग करेगा। अन्त में बीएसए ने समस्त शिक्षकों से आह्वान किया कि वे प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “प्रेरणा लक्ष्य” एवं “निपुण भारत मिशन” को सफल बनाने में पूर्ण समर्पण के साथ योगदान दें, ताकि प्रत्येक बच्चा पढ़ने, लिखने और समझने में निपुण बन सके।


 


ads


ads



ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!