Jaunpur News: जौनपुर में मारपीट में घायल अधेड़ की उपचार के दौरान हुई मौत

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: जौनपुर में मारपीट में घायल अधेड़ की उपचार के दौरान हुई मौत

वीके सिंह

सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के ताला मझवारा गांव में 24 अक्टूबर को हुई मारपीट में की घटना हुई थी।घटना में पिता और पुत्र ने मिलकर 45 वर्षीय अधेड़ तथा उसकी बेटी को मार पीटकर लहूलुहान कर दिया था।आरोपी घटना के बाद फरार हो गया।

घटना में घायल रितिका पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के निवासी अवनीश पाण्डेय उर्फ नीरज पुत्र स्वर्गीय शेषमन पाण्डेय तथा उनका लड़का अंश पाण्डेय रॉड व डंडा लेकर बाइक से दरवाजे पर आये। उन लोगों ने आते ही रितिका तथा उसके पिता राजकुमार पाण्डेय पर हमला कर दिया था। हमले में राजकुमार को गम्भीर चोट आयी थी। वे कोमा में चले गए थे। वाराणसी में उनका उपचार चल रहा था।

रविवार को उनकी मौत हो गयी।वाराणसी में पोस्टमार्टम के बाद शव को घर लाया गया। परिवार में कोहराम मच गया। एहतियात के तौर ओर थानाप्रभारी गजानन्द चौबे मय फोर्स मौजूद रहे। मृतक रामकुमार पांडेय के परिवार में दो बेटे ओम पांडेय 14 वर्ष, अभय पाण्डेय 12वर्ष व दो बेटियां रितिका पांडेय 16 वर्ष, रिया पांडेय 18 वर्ष है। मृतक की पत्नी मंजू देवी इतनी बड़ी जिम्मेदारी कैसे निभाएगी।

थाना प्रभारी गजानन्द चौबे ने बताया कि तहरीर पर अवनीश पाण्डेय तथा उनके पुत्र अंश पाण्डेय के ऊपर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।अब वह आवश्यक धाराओं में अल्टर हो जाएगा।


 


ads


ads



ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!