Jaunpur News: बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई धान की फसल, खेतों में ही सड़ रहा किसानों का सपना

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई धान की फसल, खेतों में ही सड़ रहा किसानों का सपना

वीके सिंह

सिरकोनी, जौनपुर। बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। सिरकोनी ब्लॉक के बहरीपुर जगदीशपुर सहित कई गांवों में धान की फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई है और खेत मे उगने लगे हैं धान  लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी भर गया है जिससे खड़ी फसलें गिरकर सड़ने लगी हैं। वहीं, जो किसान पहले ही धान की कटाई कर चुके थे, उनके कटी फसलें भीगकर खराब हो गई हैं।

बहरीपुर निवासी किसान चंचल सिंह का कहना है कि उन्होंने कटाई के बाद फसल खेत में ही छोड़ दी थी, लेकिन अचानक हुई बारिश ने पूरा अनाज खराब कर दिया। अब घर के खर्च और बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंता बढ़ गई है। उनका कहना है कि चार दिनों की बारिश ने सालभर की मेहनत पर पानी फेर दिया है।

इसी तरह किसान विनीत सिंह ने बताया कि खेतों में पानी इतना भर गया है कि हार्वेस्टर मशीनें भी नहीं चल पा रही हैं। धान की बालियाँ सड़ रही हैं और खेतों में दुर्गंध फैलने लगी है। किसानों का कहना है कि उन्होंने ऐसी तबाही पहले कभी नहीं देखी।

बारिश का सिलसिला अगर यूं ही जारी रहा, तो बची हुई फसल भी पूरी तरह नष्ट हो जाएगी। कई किसानों ने सरकार से फसल नुकसान का सर्वे कराकर मुआवज़ा देने की मांग की है। गांवों में हर तरफ गिरी हुई फसलें देखकर किसान मायूस हैं। खेतों में धान की लहलहाती बालियों की जगह अब सड़ी हुई फसल और पानी ही नजर आ रहा है  मानो किसानों की मेहनत और उम्मीदें इसी कीचड़ में दफन हो गई हो।


 


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!