Jaunpur News: श्री गणपति पूजा महासमिति ने बैठक करके जेब्रा के लिये किया आह्वान

Aap Ki Ummid
follow us

संजय शुक्ला

जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति की विशेष बैठक पंजाबी मार्केट स्थित महासमिति के कैंप कार्यालय में दीपक जावा की अध्यक्षता में हुई जहां आगामी 7 दिसम्बर को सामाजिक संस्था जेब्रा फाउंडेशन द्वारा आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह एवं दहेज उन्मूलन पर चर्चा की गयी। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि जेब्रा फाउंडेशन द्वारा कराए जा रहे इस पावन अनुष्ठान का महासमिति द्वारा पूर्ण रूप से समर्थन किया जाएगा एवं इसको सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर महासमिति के मुख्य संरक्षक अवधेश चतुर्वेदी जी महाराज, संरक्षक अरशद कुरैशी, मुख्य ट्रष्टी संजीव यादव एडवोकेट, संयोजक नवीन सिंह, महासचिव पवन दुबे ने अपना विचार व्यक्त करते हुये उक्त आयोजन की सराहना करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में सुधार आएगा और खर्चीली शादी पर भी अंकुश लगेगा। लोगों को शादी विवाह में कर्ज के बोझ से बचने में सहूलियत होगी। वक्ताओं ने आम जनमानस से भी सहयोग की अपील किया। वहीं मुख्य ट्रष्टी श्री यादव ने एक स्लोगन दिया कि खर्चा घटे, संबंध बढ़े– सामूहिक विवाह से जीवन चढ़े! बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष विशाल खत्री ने किया।

इस अवसर पर आनंद उपाध्याय, आनंद अग्रहरि, प्रिंस सेठ, आशीष बोस, शशिकेश साहू, प्रमोद ओमर, पीडी विश्वकर्मा, चंद्रेश यादव, अजय यादव, सुमित अग्रहरि, सुधांशु विश्वकर्मा, अभिषेक सेठ, मनीष वर्मा, रंजीत गुप्ता, अर्जुन पंजाबी, राकेश सेठ आदि उपस्थित रहे।


 


ads


ads



ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!