Jaunpur News: श्री कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई मोदनवाल समाज ने वर-वधू परिचय सम्मेलन का किया आयोजन

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: श्री कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई मोदनवाल समाज ने वर-वधू परिचय सम्मेलन का किया आयोजन
  • एकता, पारदर्शिता एवं वैवाहिक सहयोग का यह आयोजन हर वर्ष नयी ऊंचाइयों को छू रहा समाज

शुभांशू जायसवाल

जौनपुर। श्री कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई मोदनवाल समाज की जिला इकाई के तत्वावधान में नगर के पचहटिया में भव्य वर-वधू परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ। यह सम्मेलन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ जिसमें पूरे पूर्वांचल से बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पूज्यपाद श्री मोदनसेन जी महाराज जी के चित्र पर माला पहनाकर व प्रज्वलन के साथ हुआ। मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण से किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आलोक आर्य, राष्ट्रीय महामंत्री चिरंजी लाल, पार्टी महामंत्री ज्ञान प्रकाश तथा मंत्री मक्खन लाल की विशेष उपस्थिति रही। उनके मार्गदर्शन से कार्यक्रम को नई दिशा और प्रेरणा मिली।

इस दौरान कई विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिवारों ने आपसी परिचय के माध्यम से उचित जोड़ी का चयन किया। समाज का उद्देश्य है कि विवाह योग्य युवाओं के लिए एक पारदर्शी और विश्वसनीय मंच उपलब्ध कराया जाए। राष्ट्रीय महामंत्री हरिशंकर चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता, सहयोग और आत्मीयता को सशक्त करते हैं। यह वर-वधू परिचय सम्मेलन हर वर्ष नियमित रूप से आयोजित किया जाता है, ताकि समाज के युवाओं को एक बेहतर भविष्य मिल सके।

इस अवसर पर नागेन्द्र प्रसाद मोदनवाल जिलाध्यक्ष, दिनेश मोदनवाल जिला वरिष्ठ महामंत्री, ज्ञान चन्द्र मोदनवाल जिला महामंत्री, कैलाशनाथ मोदनवाल नगर अध्यक्ष मुँगराबादशाहपुर, पंकज मोदनवाल जिला आय-व्यय निरीक्षक सहित समाज के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही नगर मोदनवाल समाज के अध्यक्ष अमरनाथ मोदनवाल ने अपनी टीम के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसी क्रम में मड़ियाहूं तहसील अध्यक्ष राजकुमार मोदनवाल तथा केराकत तहसील अध्यक्ष एवं उनकी टीम ने भी सक्रिय सहयोग दिया जिससे आयोजन और अधिक भव्य एवं अनुशासित रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी पदाधिकारियों एवं समाज के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की और इसे समाज की ऐतिहासिक, प्रेरणादायक एवं निरंतर चलने वाली परंपरा बताया। अंत में जिला महामंत्री ज्ञानचंद मोदनवाल ने सभी अतिथियों एवं समाज के पदाधिकारियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।


 


ads


ads



ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!