Jaunpur News: जौनपुर पत्रकार संघ शाहगंज इकाई का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: जौनपुर पत्रकार संघ शाहगंज इकाई का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
  • अध्यक्ष एखलाख खान सहित पूरी टीम ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

फहद खान

शाहगंज, जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ शाहगंज इकाई का अध्यक्ष पद संभालने के लिए एखलाख खान को चुना गया। नगर के एराकियाना मोहल्ला स्थित ग्रैंड लॉन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एखलाख खान सहित उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम ने स्थानीय संस्कृति और पत्रकारिता की एकता को नई ऊंचाई प्रदान किया।

कार्यक्रम की शुरुआत लोक नृत्य और कवि राहुल राज मिश्र के स्वागत गीत से हुई। बतौर मुख्य अतिथि विधायक रमेश सिंह ने पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए शाहगंज को पत्रकार भवन की सौगात देने के लिए आश्वस्त किया। विधायक श्री सिंह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि शाहगंज में जल्द ही पत्रकार भवन का निर्माण कराया जाएगा जो स्थानीय मीडियाकर्मियों के लिए सुविधा केंद्र बनेगा। उक्त घोषणा पर पत्रकारों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका आभार व्यक्त किया।

Jaunpur News: जौनपुर पत्रकार संघ शाहगंज इकाई का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

इसी क्रम में विशिष्ट अतिथिगण क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, चेयरमैन प्रतिनिधि विरेंद्र सिंह, डॉ. सोहराब सिद्दीकी, राम दयाल द्विवेदी, कुसुम सिंह एडवोकेट ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य वक्त के रुप में मौजूद संघ के संस्थापक ओम प्रकाश सिंह ने शाहगंज को जिला मुख्यालय के समानांतर बताते हुए नागरिकों की प्रशंसा किया। वहीं संगठन से जुड़े पत्रकारों को स्वच्छ पत्रकारिता के गुण भी बताये।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारों में संतलाल गुप्ता, दयाराम जायसवाल, हनुमान प्रसाद, राममूर्ति यादव, संतलाल सोनी, संतोष दीक्षित, विक्रम सिंह आदि को विधायक श्री सिंह ने अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह आदि भेंट देकर सम्मानित किया। वहीं नवचयनित अध्यक्ष अखलाख खान ने पद की शपथ लेते हुए कहा कि पत्रकारिता सत्य की रक्षा करती है। हम जनता की आवाज को मजबूत बनाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम एवं संचालन गुलाम साबिर व साकिब खान ने संयुक्त रुप से किया।

Jaunpur News: जौनपुर पत्रकार संघ शाहगंज इकाई का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

इस अवसर पर भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल, सपा नेता अरशद अंसारी, बसपा नेता अनिल गौतम, डा. जेपी दुबे, डा. एसएल गुप्ता, डा. महफूज अहमद, डा. देवी प्रसाद पुष्पजीवी, डा. मो. अरशद, डा. फारुक अरशद, डा. अबु फैसल, डा. अबु जैद, पशु चिकित्सा अधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल, डॉ. प्रमोद सिंह, डा. आरके वर्मा, डा. शर्फुद्दीन आजमी, डा. तारिक शेख, अशोक सोनकर, सम्पादक रामजी जायसवाल, अजय पाण्डेय, प्रधानाचार्य राज बल्लभ श्रीवास्तव समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।


 


ads


ads



ads


ads


ads

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!