शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर में युवा गौ रक्षक सेवादल के सौजन्य से गौ माता आहार रोटी बैंक वाहन का शुभारंभ किया गया। बताया जाता है कि नगर में जितने भी शादी विवाह या कोई अन्य कार्यक्रम पड़ते हैं।
वहां पर जो भोजन, रोटी बच जाता है। उसको वहां से लेकर गौशाला तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। इससे गौ माता को भोजन, रोटी भरपूर मात्रा में मिल सके और उनकी सेवा हो सके।
इसका शुभारम्भ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नामित पूर्व सभासद नितेश सेठ और ममता वर्मा सभासद वार्ड मिश्राना द्वारा किया गया। युवा गौ रक्षक सेवादल संस्थापक यश जायसवाल द्वारा नगर में सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक और शाम 5 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक हर वार्ड में घुमाया जाएगा जिससे घर-घर की बची हुई रोटी मिल सके।
इस पुनीत कार्य के लिए सहयोगी राकेश चौरसिया, टीपू सेठ, अमन साहू, अंकित चौरसिया, ऋषि साहू, शिवम साहू, मुकेश मौर्य, अमित चौरसिया, शनि मोदनवाल, निखिल निगम के साथ साथ तमाम सहयोगी उपस्थित रहे।
.jpg)






