- आधुनिक सौंदर्य संसाधनों से सजी नई पहचान
शाहगंज, जौनपुर। श्रद्धा और सौंदर्य का संगम उस वक्त देखने को मिला। जब निहारिका ब्यूटी स्टूडियो की संस्थापक निदेशिका खुशबू जायसवाल ने खाटू श्याम बाबा के भव्य पूजन उत्सव के साथ स्टूडियो के नए स्वरूप का शुभारंभ किया। पूरे विधि-विधान से पूजन के बाद ग्राहकों के लिए दुल्हन की तरह सजे-धजे, आधुनिक तकनीक से लैस स्टूडियो के द्वार खोले गए। इस अवसर पर उनका परिवार, पति ऋषिराज जायसवाल, माता और पुत्री पूजन अनुष्ठान में शामिल रहे।
खुशबू जायसवाल ने बताया कि निहारिका ब्यूटी स्टूडियो को आधुनिकतम सौंदर्य संसाधनों और नई पीढ़ी की मशीनों से सुसज्जित किया गया है, जिससे ग्राहकों को पार्लर सेवाओं का एक बिल्कुल नया अनुभव मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर महिला चाहती है कि वह खुद को निखारते समय सुकून और प्रोफेशनल देखभाल का अनुभव करें और इसी सोच से इस सालों को नया रूप दिया गया है।
शुभारंभ के मौके पर स्टूडियो में उमड़ी भीड़ ने नई सुविधाओं और आकर्षक सजावट की जमकर सराहना की। ग्राहकों ने बताया कि यहां की सेवाएं अब बड़े शहरों जैसे लुक और सुविधा से मेल खाती हैं। फेसियल, हेयर ट्रीटमेंट, मेकअप, ब्राइडल पैकेज और स्पा से जुड़ी कई नई मशीनें और प्रीमियम प्रोडक्ट अब इस स्टूडियो में उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर मनीष अग्रहरि, आराधना अग्रवाल, नेहा गुप्ता,आशा गुप्ता जी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, मीरा रानी जायसवाल, निहारिका जायसवाल, निवेदिता जायसवाल, रूपम जायसवाल, नैंसी, दीपा, सोनाक्षी, इशानी, मोहिता जायसवाल, रूबी अग्रहरि, विश्वानी जायसवाल, पूनम गुप्ता, सीमा गुप्ता, साक्षी गुप्ता, रीमा सोनी, प्रशंसा गुप्ता, रेखा यादव, बिट्टू किन्नर, आरोही किन्नर, सुनीता अग्रहरि, रविकांत जायसवाल, आदित्य जायसवाल, अनिमेष अग्रहरि, आनंद जायसवाल, राजित जायसवाल, बैजनाथ अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक, ग्राहक और शुभचिंतक उपस्थित रहे। शहरवासियों ने इसे शाहगंज की महिलाओं के लिए एक आधुनिक सौंदर्य केंद्र के रूप में सराहा और खुशबू जायसवाल के इस पहल को प्रेरणादायक बताया।
.jpg)






