तरुण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के शाहगंज-प्रयागराज मार्ग पर सकापुर मोड़ के पास वाहन की चपेट में आने से 85 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को शीतला प्रसाद पांडेय घर की तरफ जा रहे थे।
सड़क पार करते समय अचानक अज्ञात बहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पर पहुंचे परिजनो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पर ले आये। चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस को कोई कार्रवाई न करने का शपथ पत्र देकर परिवार शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गये।
.jpg)





