जौनपुर। सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट सभी जाति एवं धर्म के लोगों के लिए नियमित रूप से कई वर्षों से सामूहिक विवाह जो दहेज रहित होता है, फिजूल खर्जी से परे है, आयोजित करता है। आगामी 7 दिसम्बर दिन रविवार को जेब्रा द्वारा नगर के शाहगंज पड़ाव पर स्थित एक महाविद्यालय के मैदान पर दहेज रहित आदर्श विवाह होगा।
इसी को लेकर दीवानी अधिवक्ता संघ ने समस्त सदस्यों सहित जनपदवासियों से अपील किया कि उपरोक्त तिथि व समय को आप सभी अपना सक्षम सहयोग करें। साथ ही जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सेठ को दहेज रहित आदर्श विवाह के पुनीत कार्य में महान सहयोग दें।
इसी क्रम में कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष घनश्याम सिंह एडवोकेट ने कहा कि दहेज रहित विवाह एक पुनीत कार्य है। समाज के हर वर्ग के लोगों को इसमें भाग लेना चाहिए। उपाध्यक्ष राजकुमार निषाद एडवोकेट ने कहा कि जेब्रा संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से दहेज रहित विवाह का आयोजन किया जा रहा है। सामूहिक विवाह को सफल बनाने की अपील किया।
महामंत्री मनोज मिश्र ने समस्त अधिवक्ताओं से दहेज रहित सामूहिक विवाह में भाग लेने का आग्रह किया। वहीं संयुक्त मंत्री हीरामणि यादव, कोषाध्यक्ष राज बहादुर गौतम, लेखा निरीक्षक शशांक शेखर तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश सिंह, राधेश्याम दूबे, विजय प्रताप सिंह, आनन्द मिश्र, रमापति उपाध्याय, चन्द्रेश यादव, विशाल विश्वकर्मा, प्रदीप यादव, राजेश पाल, रीमा सिंह सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने सामूहिक विवाह में सहयोग की अपील किया।
.jpg)






