- लायन्स क्लब शाहगंज खुशबू ने किया भव्य आयोजन
शाहगंज, जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज खुशबू की अध्यक्ष खुशबू जायसवाल के नेतृत्व में उनके आवास पर श्याम बाबा का जन्मोत्सव हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। प्रातःकाल से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भोर होते ही बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया और मनमोहक झांकी सजाई गई। पूरे दिन भजन-कीर्तन के मधुर स्वर वातावरण में गूंजते रहे।
भक्तों ने फूल-मालाओं और प्रसाद के साथ बाबा के चरणों में शीश नवाया। मंदिर समिति की ओर से भंडारे का आयोजन हुा जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का संयोजन सुनीता अग्रवाल ने किया। शाम के समय सुंदर आरती और दीपदान कार्यक्रम ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। स्थानीय भजन मंडलियों द्वारा प्रस्तुत भजनों से भक्तजन भाव—विभोर हो उठे।
इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन मनीष अग्रहरि, सचिव आराधना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नेहा गुप्ता, बुलबुल अग्रहरी, रूबी अग्रहरि, मोहिता जायसवाल, सिम्मी अग्रहरि, सपना गुप्ता, दिव्या ज्योति अग्रहरी, रेनू सेठ, विश्वनी जायसवाल, पिंकी सेठ, रंजना सेठ, नैंसी अग्रहरि, रीमा सोनी, कोपल अग्रवाल, उषा गुप्ता, आशा जायसवाल, रीता सोनी, सीमा गुप्ता, रीता जायसवाल, गीता जायसवाल, रानी अग्रहरि, मोती अग्रहरि, गीता मुन्नी जायसवाल, प्रभा अग्रवाल, स्वाति अग्रहरि, रश्मि जायसवाल, रीमा सोनी, प्रशंसा गुप्ता, मुक्ता जायसवाल, पिंकी सेठ, अंजू गुप्ता, गायक विक्की सूफी, उजाला सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि श्याम बाबा की कृपा से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्मोत्सव शांतिपूर्ण और भव्य रूप से संपन्न हुआ। भक्तों ने बाबा से क्षेत्र में सुख, समृद्धि और शांति की कामना किया।
.jpg)






