Jaunpur News: विज्ञान प्रदर्शनी से छात्रों में बढ़ती है वैज्ञानिक सोच: डा. गोरखनाथ पटेल

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: विज्ञान प्रदर्शनी से छात्रों में बढ़ती है वैज्ञानिक सोच: डा. गोरखनाथ पटेल
  • विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने मॉडल बनाकर दिखाई अपनी प्रतिभा

सौरभ सिंह

सिकरारा, जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने का एक प्रभावी माध्यम है। जो उन्हें प्रयोगों के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतों को समझने, रचनात्मकता और आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देने के साथ अंधविश्वास को दूर करने में मदद करती है। उक्त बातें वे शनिवार को प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में एक्शन एड आदित्य विरला कैपिटल फाउंडेशन के द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि स्कूलों में होने वाले ऐसे आयोजनों से छात्रों को पाठ्य पुस्तकों से परे जाकर विभिन्न वैज्ञानिक अवधारणाओं को व्यावहारिक रूप से समझने में मदद करती है। प्रदर्शनी में लगे स्टाल पर जाकर उन्होंने बच्चों से उनके बनाये गए माडल से सम्बंधित सवाल पूछा तो बच्चों ने भी बेबाकी से जबाब भी दिया। बीएसए ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभाएं निखर कर सामने आती है। उन्होंने कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्था के प्रति आभार ज्ञापित किया। प्रारंभ में उन्होंने मां सरस्वती का पूजन अर्चन करने के बाद फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने ऐसे आयोजनों से छात्रों को अपने माडल और प्रयोगों के माध्यम से रचनात्मक और आलोचनात्मक सोच विकसित करने का अवसर प्रदान करती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने अभ्यागतों का स्वागत करते हुए छात्रों द्वारा बनाए गए माडल की जमकर सराहना किया। संस्थान की जिला समन्वयक बीनू सिंह ने बताया कि संस्था का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मक सोच को आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम में जिसमें 8 टीम के बच्चों के द्वारा, ज्वालामुखी, वायु से चलने वाली गाड़ी, स्वशनतंत्र, बैट्री से चलने वाला पंखा, मानव मस्तिष्क की संरचना, प्रदूषण से बचाव, कार्बन डाइऑक्साइड को पौधे कैसे अवशोषित करते हुए आदि बच्चों के द्वारा तैयार करके उसका प्रस्तुतिकरण किया गया।

इस मौके पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय, विजय बहादुर सिंह, बंशीलाल, महाजन, खुशबू मंजीत, अतुल सिंह, आराधना उपाध्याय, नेहा जायसवाल, मंजू जैसवार, श्यामधर यादव, गजाला बानो, मनोज कुमार, माधुरी सिंह सहित तमाम शिक्षक व कर्मचारी सक्रिय रहे। संचालन अभय कुमार सिंह ने किया।


 


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!