चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली। अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में थाना शाहगंज पुलिस टीम ने ग्राम ताखा पश्चिम में हुई मारपीट व एराकियाना प्रकरण के मामले में कार्रवाई करते हुए छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
घटना के संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसके क्रम में शांति भंग की आशंका के दृष्टिगत अभियुक्तों को बी.एन.एस.एस. की धारा 170/126/135 के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में रय्यान रजान पुत्र परवेज आलम, जीसान पुत्र परवेज आलम (दोनों निवासी कासीराम आवास कालोनी, शाहगंज), शुभम उर्फ बाहुबली पुत्र भगवती, रंजीत पुत्र ओकार पांडेय, सूरज पांडेय पुत्र ओकार पांडेय एवं धीरज पांडेय उर्फ बुल्लू पुत्र ओकार पांडेय (सभी निवासी ताखा पश्चिम, शाहगंज) शामिल हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह, उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र पांडेय एवं उपनिरीक्षक सुभाष गिरी मय पुलिस बल शामिल रहे।
.jpg)






