जयपुर। समाजसेविका रुक्मणी धर्मपत्नी स्व. बिरधी चंद जी माहुर (जायसवाल) का निधन हो गया जिसकी जानकारी होने पर परिवार सहित शुभचिन्तकों में शोक की लहर दौड़ गयी। इसको लेकर तीये की बैठक 9 नवम्बर दिन रविवार की सायं 3 से 4 बजे तक श्री प्रतापेश्वर महादेव मंदिर सेक्टर 5 प्रताप प्लाजा के पीछे प्रताप नगर सांगानेर जयपुर में होगी। बता दें कि स्व. रूक्मणी देवी वरिष्ठ पत्रकार विजय जायसवाल की नानी थीं।
.jpg)
