- पूर्वांचल युवा महोत्सव से दर्जनों कलाकारों को अब तक मिल चुका है राष्ट्रीय मंच
अजय पाण्डेय
जौनपुर। नगर के बीआरपी इंटर कालेज के मैदान पर एलके चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहे पूर्वांचल युवा महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन गणेश वंदना में पीहू खरे को प्रथम पुरस्कार मिला। साथ ही गायन में श्रृष्टि सिंह, मेंहदी में साबरी निशा, हस्तकला में निखिल, नृत्य में वत्सला, लंगड़ी बुवा मेंहदी में अनुज सोनकर, सजल यादव, ड्राइंग पेंटिंग में नवीन विश्वकर्मा ने प्रथम पुरस्कार पाये।
महोत्सव के मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वंदना सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा व पूर्व सांसद वाराणसी डॉ राजेश मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुवात किया। साथ ही कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं की अपनी कला निखारने का एक बेहतर प्लेटफार्म मिल रहा है और यही युवा इस मंच के माध्यम से देश में जिले का नाम रोशन करेंगे, इसलिए मैं पूर्वांचल युवा महोत्सव के आयोजक स्ववित्त पोषित प्रबंधक महासंघ पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ दिनेश तिवारी सहित सभी आयोजक सदस्यों को बधाई देता हूं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि यहां पर इतना बड़ा आयोजन होना हमारे लिए गर्व की बात है। आज मुझे इस कार्यक्रम में आने का मौका मिला। मेरे लिए सौभाग्य की बात है। पूर्वांचल के कलाकारों को प्लेटफार्म देकर उनकी कला का प्रदर्शन करने जो मौका मिल रहा है, यह पूर्वांचल में जिले का नाम रोशन कर रहा है, इसलिए इतने बड़े आयोजन के लिए दिनेश तिवारी को बधाई देता हूं।
बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने कहा कि पूर्वांचल युवा महोत्सव के माध्यम से अब तक दर्जनों कलाकारों को राष्ट्रीय मंच मिल चुका है। कार्यक्रम का संचालन संचालन अविनाश दुबे और महोत्सव को आये अतिथियों का आयोजक डा. दिनेश तिवारी ने आभार प्रकट करते हुए बताया कि पूर्वांचल युवा महोत्सव के आयोजन का यह तीसरा वर्ष है और इस वर्ष संगीत, वादन, मेंहदी, डांस, आर्ट सहित दर्जनों कार्यक्रमों में कुल लगभग 3 सौ लोगों ने भाग लिया।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। पूर्वांचल युवा महोत्सव के संरक्षक मंडल दल एवं अपने कार्यकारिणी के सहयोग से यह आयोजन सफल हो रहा है। अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति की महामंत्री निवेदिता राय ने किया।
इस अवसर पर इन्द्रभान सिंह, ज्ञान प्रकाश पाठक, संजय सिंह, महेंद्र जी, अजय दुबे, प्रो. समर बहादुर सिंह, अशोक दुबे, उपेंद्र मिश्रा, महेंद्र गुप्ता, महेंद्र विश्वकर्मा, शिवांश त्रिपाठी, विपिन तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
.jpg)






