जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र की निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में धान क्रय की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी अमित द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष अभी तक जनपद में कुल 138 धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं। धान की खरीद 1 नवंबर से प्रारंभ होगी। इस वर्ष भारत सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य- धान कामन रुपए 2369 प्रति कुंतल और धान ग्रेड ए 2389 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। अब तक जनपद के 1773 किसानों द्वारा धान विक्रय हेतु पंजीयन कराया गया है।
अपर जिलाधिकारी ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि धान क्रय के संबंध में समस्त तैयारियां समय से पहले पूर्ण कर लें। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। धान विक्रय हेतु किसानों के पंजीयन की खराब प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सबसे खराब प्रगति पर बदलापुर के क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों अशोक कुमार एवं अनिल पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिया।
साथ ही समस्त क्रय संस्थाओं के जिला प्रबंधकों एवं समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों एवं विपणन निरीक्षकों को विगत वर्ष केंद्रों पर धान विक्रय करने वाले किसानों से संपर्क कर प्रति केंद्र प्रतिदिन न्यूनतम 10 किसानों का पंजीकरण कराये जाने के संबंध में निर्देश दिया।
इस अवसर पर एआर कोपरेटिव, समस्त क्रय संस्थाओं के जिला प्रबंधक, मंडी सचिव, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/विपणन निरीक्षक उपस्थित रहे।
.jpg)






