- जूनियर बालक व बालिका वर्ग में जनपद की टीम रही विजेता
- पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। जिला बास्केटबाल प्रतियोगिता में चैंपियन के खिताब श्रद्धा हास्पिटल की टीम ने कब्जा जमा लिया है। शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले में सुपर सीनियर व सीनियर वर्ग में टीम विजेता हुई। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने विजेता, उपविजेता और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान किया। साथ ही कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। जनपद के खिलाड़ी मेहनत व लगन से खेलते हुए देश का नाम रोशन करें। खेल कैरियर में आगे बढ़ने के लिए संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दूंगा। उन्होंने आयोजकों से कहा कि अगले साल प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन करें जिससे जिले के उभरते खिलाड़ी प्रोत्साहित हों और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिला।
टीडीपीजी कालेज के उमानाथ स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन सुपर सीनियर के फाइनल में आशीर्वाद हास्पिटल ने एसआरएस को 22-19 अंक से पराजित किया। वहीं फाइनल में भी आशीर्वाद हास्पिटल ने एसआरएस हास्पिटल को 80-72 अंक से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। इसके पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता/समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह, विशिष्ट अतिथि बृजेश सिंह, बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष/पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएसएस काशी प्रांत के अध्यक्ष मुरली पाल व संचालन डा. राजेश सिंह ने किया।
अतिथियों का स्वागत संघ के सचिव लाल बहादुर पाल एडवोकेट व अन्य पदाधिकारियों ने किया। आयोजन सचिव अभिषेक सिंह रिक्कू व अनिकेत सिंह बाबू ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी वीरभद्र सिंह, रहमतुल्ला, चंद्र प्रताप सिंह, जय प्रकाश सिंह, वेद प्रकाश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, तेज बहादुर सिंह, सिद्धार्थ सिंह, अंशुमान सिंह, अमित सिंह डब्बू, मोहित सिंह, वासू सिंह समेत तमाम खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी मौजूद रहे।
.jpg)






