तरुण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के दिव्य गायत्री मंदिर शांतिनिकेतन बलुआ का बाग सुजानगंज में नव कुंडी गायत्री महायज्ञ तथा पावन प्रज्ञापुराण कथा शनिवार से प्रारंभ है जिसमें रविवार को प्रज्ञा पुराण कथा अंतर्गत कथावाचिका सुशीला जी ने उपस्थित लोगों को बताया कि समाज में सनातन संस्कृति को जीवन तो बनाए रखने और उसके संरक्षण और संवर्धन सत्संग का विशेष महत्व बताया गया है।
उन्होंने कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कथा ज्ञान गंगा है इसमें जो सच्चे मन से गोता लगा लेता है उसका जीवन धन्य हो जाता है। संत और सत्संग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि सत्संग का ही प्रभाव था कि वाल्मीकि वाल्मीकि बन गए और रामायण की रचना कर डाली।
इस अवसर पर आयोजक विद्या शंकर त्रिपाठी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संतोष कुमार तिवारी, विजय कुमार तिवारी, राजेश सिंह, प्रेम शंकर तिवारी, राजीव सिंह आदि उपस्थित रहे।
.jpg)





