अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रविवार को थाना जलालपुर की मिशन शक्ति टीम ने मिशन शक्ति फेज-5 के तहत सराहनीय कार्य करते हुए तीन अलग-अलग मुकदमों से संबंधित तीन नाबालिग पीड़िताओं को सकुशल बरामद किया।
प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे के नेतृत्व में टीम ने थाना जलालपुर पर पंजीकृत मुकदमे में नाबालिग गुमशुदाओं की तलाश कर उन्हें बरामद किया। बरामदगी के बाद टीम ने सभी पीड़िताओं की काउंसलिंग कर आवश्यक कार्रवाई पूरी की।
मिशन शक्ति टीम के इस प्रयास की स्थानीय क्षेत्र में भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। टीम में उ.नि. मनोज राय, हे.का. चन्दन सिंह, सुरेश कुमार, स्मिता, सोनी सिंह पटेल शामिल रहीं।
.jpg)






