फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित नीना हॉस्पिटल के समीप शनिवार की शाम करीब छह बजे सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
अंबेडकर नगर जनपद के जैदपुर थाना क्षेत्र के इधना गांव निवासी विवेक कुमार (26) पुत्र भारत शनिवार की शाम अपने साथी को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर छोड़कर घर लौट रहा था। इसी दौरान नीना हॉस्पिटल के समीप सामने से आ रही एक डीसीएम ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही विवेक सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।