- थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह ने बच्चों को दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह ने किया, जबकि संयोजन प्रधानाचार्य राणा प्रताप सिंह द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थानाध्यक्ष ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधकर अखंड भारत की नींव रखी। हमें उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल केवल नेता नहीं, बल्कि राष्ट्र के सच्चे शिल्पकार थे।
थानाध्यक्ष ने बच्चों को नए भारतीय कानूनों, साइबर सुरक्षा और आपातकालीन टोल-फ्री सहायता नंबरों की जानकारी भी दी। इसके बाद आरक्षी दल और विद्यार्थियों के साथ विद्यालय परिसर से बाजार के आजाद चौक तक रन फॉर यूनिटी निकाली गई, जहां एकता और सद्भाव का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह संरचना संस्थान लालापुर पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों के साथ राष्ट्रसेवा के प्रतीक लौह पुरुष सरदार पटेल को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।इ स अवसर पर उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल, आरक्षी, विद्यालय परिवार तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
.jpg)







