वीके सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के सिरकोनी बाजार में पुलिस ने नाबालिग के अपहरण तथा दुराचार के आरोपी को दबोच लिया। पुलिस आरोपी को कई माह से ढूढ़ रही थी।
ज्ञात हो क्षेत्र के एक गांव के नाबालिग लड़की को एक लड़का अपहरण कर भगा कर ले गया था। उसके बाद लड़की के परिजनों ने 26 सितंबर 25 को सौरभ राजभर पुत्र गुलाब राजभर निवासी चितईपुर थाना जलालपुर के विरुध्द मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तभी से ऊक्त युवक के तलाश में थी।
गुरुवार की देर शाम को थानाप्रभारी गजानंद चौबे को मुखबिर से सूचना मिली के सौरभ राजभर ऊक्त तिराहे के पास मौजूद है।वह कही भागने के फिराक में है। उन्होंने तत्काल एस आई रामभवन यादव व अमरनाथ यादव को मय फोर्स मौके पर भेजा। वहां पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी श्री चौबे ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया गया।
.jpg)







