Jaunpur News: पत्रकारों का कार्य चुनौतीपूर्ण: सीमा द्विवेदी

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: पत्रकारों का कार्य चुनौतीपूर्ण: सीमा द्विवेदी
  • विकास कार्यों में महत्वपूर्ण है पत्रकारों की भूमिका: रमेश

जौनपुर। ग्रामीण पत्रकारों का कार्य चुनौतीपूर्ण होता है। कोई भी घटना दुर्घटना होने पर वह संसाधनों के अभाव में भी वहां पहुंच जाता है। उक्त विचार राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने जौनपुर पत्रकार संघ के 23वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जब भी कोई विकास का कार्य सरकार द्वारा किया जाता है जब तक मीडिया में उसका उल्लेख नहीं किया जाता, समाज को विश्वास नहीं होता।

मुख्य अतिथि ने कहा कि एक शब्द के अनेक अर्थ होते है। साक्षात्कार के दौरान कभी-कभार एकाध शब्द इस तरह का निकल जाता है तो मीडिया उसे तिल का ताड़ बना देती है। उन्होंने संघ को आर्थिक सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया।

विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने कहा कि पत्रकार को अपनी कलम के साथ न्याय करना चाहिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बदलापुर विधायक रमेश मिश्र ने कहा कि विकास कार्यों में पत्रकारो का योगदान होता है। समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हे पीली नदी की दुर्दशा की जानकारी हुई। पुराने कैनाल पम्पों के निष्क्रिय होने की जानकारी मिली। चकरहवा पुल की खराब हालत का समाचार मिला तो उन्होंने इससे संबंधित समाचार पत्रों की कतरने मुख्यमंत्री को दिखाकर इनके लिए धन स्वीकृत कराया और समस्याओं का समाधान हुआ।

कार्यक्रम में अतिथियों एंव आगन्तुकों का अभिवादन करते हुए संघ के संरक्षक ओम प्रकाश सिंह ने संघ की स्थापना और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दिल्ली और लखनऊ में बड़े—बड़े पत्रकार सुविधा ले रहे हैं। जनपद मुख्यालय पर कार्यरत पत्रकार भी सुविधा ले रहे हैं लेकिन ग्रामीण पत्रकार जो प़त्रकारिता की रीढ़ हैं, आज भी सरकार की ओर से उपेक्षित है। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत गीत कन्हैया लाल पांडेय ने प्रस्तुत किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह और शाल देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में वरिष्ठ पत्रकार रामदास यादव, राधाकृष्ण शर्मा, अर्जुन शर्मा, विक्रम सिंह, श्यामशंकर पांडेय एवं लोलारख दूबे को सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर भाजपा नेता सूर्य प्रकाश सिंह, राजीव सिंह, डा. प्रमोद सिंह, प्रदीप सिंह, कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष घनश्याम सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक राममोहन सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शशि सिंह, सर्वेश सिंह, रामदयाल द्विवेदी, डा. भारतेन्दु मिश्र, डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला, राजवीर सिंह, दयाशंकर सिंह, बेहोश जौनपुरी, जेड हुसैन, राजेश मौर्य, राजीव पाठक, रत्नाकर सिंह, अजीत सिंह, देवी सिंह, अनिल पांडेय, अमित सिंह, एखलाक खान, अजीत सिंह, अजीत बादल, संजय सिंह सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम तथा संचालन डा. मधुकर तिवारी ने किया।


ads

ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!