Jaunpur News: अहिप, राबद सहित सभी आयामों ने किया शस्त्र एवं कन्या पूजन

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: अहिप, राबद सहित सभी आयामों ने किया शस्त्र एवं कन्या पूजन
  • बालिकाओं को अस्त्र-शस्त्र का भी प्रशिक्षण देना चाहिये: अजय पाण्डेय
  • लक्ष्मी, दुर्गा एवं काली की स्वरूप हैं कन्याएं: पवन राय

संजय शुक्ला

जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल सहित सभी आयाम द्वारा एक दर्जन से अधिक स्थानों पर कन्या एवं शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में शाहगंज में प्रशांत अग्रहरि एवं जगदम्बा सिंह, करंजाकला में जितेंद्र बहादुर सिंह जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, जयेश चौहान, मंजीत चौहान, जलालपुर में मनीष श्रीवास्तव, ओम प्रकाश, पवन राय जिला महामंत्री अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अलावा धर्मापुर, सिरकोनी सहित नगर में आशीष श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में विधिवत रूप से कन्या और शस्त्र पूजन किया गया।

Jaunpur News: अहिप, राबद सहित सभी आयामों ने किया शस्त्र एवं कन्या पूजन

जिले के विभिन्न क्षेत्रों के तमाम स्थानों पर कन्या एवं शस्त्र पूजन को नव दुर्गा के रूप में मनाते हुये समाज में एकजुटता एवं सनातन धर्म के प्रति समर्पण भाव को उजागर किया गया। अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने संदेश दिया कि सनातनी कन्याएं लक्ष्मी-काली की स्वरूप हैं। इन्हें सुरक्षा, धर्म, संस्कृति, सनातनी परम्पराओं से पूर्णतः अवगत कराते हुये मजबूत बनाया।बालिकाओं को भी मां भगवती की भांति अस्त्र-शस्त्र को चलाने की अनुमति के साथ प्रशिक्षण दिया जाना चाहिये। महिला सशक्तिकरण के साथ ही बालिकाओं के सशक्तिकरण के उपक्रम चलाना चाहिये जिससे लड़कियां भी निडर और निर्भीक होकर आगे बढ़ें और प्रत्येक क्षेत्रों में अपना परचम लहरा सकें।

उक्त अवसर पर अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय ओजस्विनी, महिला परिषद सहित अन्य आयामों के अलावा क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!