खेतासराय, जौनपुर। नगर के नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल में शुक्रवार को भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गई। प्रधानाचार्य राममूर्ति यादव ने छात्रों को देश की एकता, अखंडता और स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई।
कहा कि आज का दिन हमें यह संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम सभी मिलकर देश की एकता और अखंडता की रक्षा करें। इससे पहले प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस मौके पर सिकंदर यादव, आयूष सोनी, रिंकू पाण्डेय, गायत्री जायसवाल, संदीप यादव, रबीना, रागिनी, निखिल साहू आदि मौजूद रहे।
.jpg)







