- 1 से 3 नवम्बर को होगा तीन दिवसीय आयोजन
पंकज बिन्द
महराजगंज, जौनपुर। बदलापुर महोत्सव का सातवां संस्करण 1, 2 और 3 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 500 से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। महोत्सव का मुख्य उद्देश्य सनातनी परंपराओं और भारतीय पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना है। यह महोत्सव सनातनी परंपराओं और रीति-रिवाजों को मजबूत करने में सहयोग देने वाले विभिन्न समुदायों के व्यक्तियों को सम्मानित करेगा। इनमें पुरोहित, नाई, कहार, कुम्हार, लोहार, धरिकार, मुसहर, चूड़ीहार, धोबी, मोची और भुज शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, लंबी मूंछ, लंबी शिखा, लंबी चोटी और अच्छे जूड़े रखने वालों को भी सम्मानित कर पुरानी परंपराओं को बल दिया जाएगा।
विधायक रमेश मिश्र ने बताया कि महोत्सव में प्राचीन खेलों को 'विधायक खेल स्पर्धा' के तहत बढ़ावा दिया जाएगा जिसमें कुश्ती, दौड़, ऊंची कूद, भाला फेंक जैसी प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। कला के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा, जैसे अच्छे मूर्तिकार और चित्रकार, जो 2 और 3 नवंबर को अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत, प्रत्येक वधू को लगभग 25,000 रुपये का सामान दिया जाएगा। इसमें 5 साड़ी सेट, पेंट-शर्ट का सेट, चांदी की पायल, बिछिया, डिनर सेट, कुकर, कड़ाही, तवा, सीलिंग फैन, प्रेस, दीवार घड़ी और बेडशीट शामिल हैं। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वधू के खाते में 60,000 रुपये जमा किए जाएंगे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति जोड़े पर कुल 1 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
महोत्सव में एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया है जिसमें देश, प्रदेश, जौनपुर और बदलापुर के नामी-गिरामी, नए और स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान क्षेत्र के 19 समाजसेवी और मेधावी छात्रों सहित बदलापुर का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एके शर्मा और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण उपस्थित रहेंगे। महोत्सव के प्रमुख आकर्षणों में भजन गायिका शहनाज अख्तर, भोजपुरी गायिका करीना पाण्डेय और सोविता पाण्डेय, जयपुर के मशहूर पपेट शो जॉनी और जोजो के कार्यक्रम शामिल होंगे।
.jpg)







