Jaunpur News: आस्था में डूबा खेतासराय: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ा जनसैलाब

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: आस्था में डूबा खेतासराय: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ा जनसैलाब
  • फक्कड़ बाबा की कुटिया एवं भारती विद्यापीठ परिसर में भी गूंजे छठ के गीत

राकेश शर्मा

खेतासराय, जौनपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ का पावन उत्सव सोमवार की शाम खेतासराय क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर सुबह से ही महिलाओं और श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। फक्कड़ बाबा की कुटिया, भारती विद्यापीठ परिसर तथा आस-पास के तालाबों व घाटों पर आस्था का अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ पड़ा।

शाम ढलते ही जब सूर्य पश्चिम दिशा में जाने लगा तो घाटों पर उपस्थित व्रती महिलाओं ने पारंपरिक गीतों की मधुर स्वर लहरियों के बीच अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान केलवा जे हरि हाथे ना और छठ मईया आइलें अंगना जैसे भक्ति गीतों की गूंज ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

Jaunpur News: आस्था में डूबा खेतासराय: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ा जनसैलाब

कस्बे के फक्कड़ बाबा की कुटिया में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। भक्तों ने पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की। वहीं भारती विद्यापीठ परिसर में स्थानीय समिति द्वारा विशेष सजावट की गई थी। रंगीन झालरों, दीपों और फूलों से सजे घाटों पर महिलाओं ने व्रत विधान के अनुरूप छठी माता को दूध, गन्ना, ठेकुआ और फल अर्पित किये।

व्रती महिला पूजा रावत अपने घर से लगभग 600 मीटर दण्डवत करते घाट पर पहुँची। उन्होंने बताया कि यह पर्व सूर्य उपासना, जल और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। इस दौरान चार दिनों तक व्रत, स्नान और शुद्ध आहार का विशेष ध्यान रखा जाता है। सोमवार शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन होगा।

Jaunpur News: आस्था में डूबा खेतासराय: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ा जनसैलाब

छठ पूजा को लेकर प्रशासन ने भी सतर्कता बरती। नगर पंचायत की ओर से घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतज़ाम किए गए थे। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह पुलिस बल के साथ चक्रमण करते रहे। इसके साथ ही साथ घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल मौजूद रहा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मनीष गुप्ता (धर्मरक्षक), वीरेंद्र पाण्डेय, सुरेंद्र पाण्डेय, सीताराम फलहारी बाबा, सतीश यादव, मनोज शर्मा, आदर्श श्रीवास्तव, शांतिभूषण मिश्रा, उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, बृज कुमार यादव, रविन्द्र यादव (आपदा मित्र) आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण मुरारी मौर्या ने किया।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!