Jaunpur News: महुवारी मूवमेंट समिति एवं ट्रस्ट ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के मेधावियों को किया सम्मानित

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: महुवारी मूवमेंट समिति एवं ट्रस्ट ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के मेधावियों को किया सम्मानित
  • पुरस्कार पाकर विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर बनाने का लिया संकल्प

पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुवारी में शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के उत्तरोत्तर विकास एवं प्रोत्साहित करने हेतु एवं शिक्षा संबंधित समस्याओं की निराकरण हेतु गठित महुवारी मूवमेंट समिति एवं ट्रस्ट द्वारा रविवार को ग्रामसभा महुवारी प्राथमिक विद्यालय पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण विद्यार्थियों तथा विशेष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए समारोह का आयोजन करके सम्मानित किया।

इंटरमीडिएट में 81.20℅ अंक प्राप्त कर आस्था गौतम पुत्री सभाशंकर ने प्रथम स्थान, 80.60% अंक प्राप्त कर शिवा यादव पुत्र विनोद यादव ने द्वितीय स्थान, 79% अंक प्राप्त कर आकाश यादव पुत्र अमरनाथ यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। वहीं हाईस्कूल में 89.83% अंक प्राप्त कर रिया यादव पुत्री धर्मेंद्र यादव ने प्रथम स्थान, 89% अंक प्राप्त कर माही लहरी पुत्री राजेश कुमार ने द्वितीय स्थान तथा 85.83 % अंक प्राप्त कर अमन विश्वकर्मा पुत्र अशोक विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को साइकिल, मेडल, प्रशस्ति पत्र, कॉपी, पेन तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेज, कुर्सी, प्रशस्ति पत्र, मेडल, कॉपी, पेन तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को टेबल, मेज, प्रशस्ति पत्र, मेडल, कॉपी, पेन प्रदान करके सम्मानित किया गया। अन्य उत्तीर्ण विद्यार्थियों को स्टडी टेबल, प्रशस्ति पत्र, मेडल, कॉपी एवं पेन प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में बी.एच.यू. में दाखिला प्राप्त करने वाले विकाश यादव पुत्र अमरनाथ यादव को भी सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर आदि बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर अध्यापक अर्जुन यादव,समाजसेवी कालिका प्रसाद यादव, अध्यापक मुन्ना लाल यादव, संतोष यादव उर्फ गुड्डू, अध्यापक वीरेंद्र यादव, अध्यापक धर्मेंद्र सरोज, अशोक बिंद, डॉ एलसी सुमन, छेदी लाल यादव, अध्यापक नागेंद्र सरोज, अध्यापक अजित सरॉज, अच्छे लाल यादव एडवोकेट, राजेश कुमार, बृजेश यादव, संजय यादव, आशीष यादव सहित तमाम छात्र, छात्राएं, ग्रामीण महिला, पुरुष आदि उपस्थित रहे। संचालन अद्यापक लालचंद्र यादव एवं श्यामधनी यादव ने संयुक्त रूप से किया।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!