- नवयुवक डाला पूजा छठ समिति ने छठ पूजा का किया आयोजन
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के प्रतापगढ़ रोड पर भगत सिंह वार्ड में स्थित तालाब सूर्य कुण्ड पर सोमवार को शाम भगवान भास्कर सूर्य देव की प्रतिमा के पूजन के साथ छठ महोत्सव का भव्य शुभारम्भ हुआ। इसके पहले नगर में भगवान की भव्य झाँकी गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी जो छठ पूजन स्थल पर पहुँची। पूजन स्थल पर बने चबूतरे पर सबसे पहले ब्रती महिलाओं ने बेदी बनाकर कलश रखकर पूजन किया। उसके पश्चात ब्रती महिलाओं ने सूर्यकुण्ड के जल में खड़ी होकर अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्ध्य दिया।
इस अवसर पर डॉ0 अर्चना शुक्ला, पुष्पा शुक्ला, रंजना दुबे अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, राकेश मिश्रा, सन्तोष मिश्रा, विजेन्द्र जायसवाल, नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद दीपू मोदनवाल, सभासद सौरभ जायसवाल, सोनू मोदनवाल, सूर्य लाल जायसवाल, बैजनाथ साहू, विशम्भर दुबे, अनिल भूरे, दिलीप श्रीवास्तव, अनिल काका, दीना गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
वहीं जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ, अपर जिलाधिकारी अजय अम्बष्ट, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा, राजस्व निरीक्षक श्रीराम, अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल, अवर अभियन्ता प्रशान्त राय, प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों, महिला पुलिस के साथ आयोजन स्थल पर उपस्थित रहे।
.jpg)







