धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-केराकत हाईवे पर गजना गांव के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक बाइक सवार पेंटर की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गजना गांव का गुड्डू गौतम बीती रात में अपने ससुराल चौकियां अली खान पुर से होकर अपनी बाइक से वापस घर लौट रहा था। रात के लगभग दस बजे जैसे ही बाइक सवार गुड्डू जौनपुर-केराकत हाईवे पर सेवईनाला पुलिया के पास पहुचा तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात तेज रफ्तार कार ने गुड्डू की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार गुड्डू गौतम सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर फट गया। स्थानीय लोग जब तक दौड़ते तब तक उक्त कार चालक सभी तेज गति से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने डायल 112 पुलिस की मदद से गंभीर हालत में घायल गुड्डू गौतम को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते मे ही गुड्डू की मौत हो गई। मौत की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने पहुचकर शव को पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वही गुड्डू की मौत से घर मे कोहराम मच गया। पत्नी ममता रो-रो कर बेसुध हो जा रही है।
.jpg)







