Azamgarh News: रानी की सराय थाने ने सनबीम स्कूल में किया साइबर जागरूकता कार्यक्रम

Aap Ki Ummid
follow us

Azamgarh News: रानी की सराय थाने ने सनबीम स्कूल में किया साइबर जागरूकता कार्यक्रम
  • साइबर विशेषज्ञ ओम प्रकाश जायसवाल ने बच्चों को दी जानकारी

आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के मार्गदर्शन एवं नोडल अधिकारी साइबर क्राइम विवेक त्रिपाठी के निर्देशन में जनपद में साइबर अपराधों के प्रति नागरिकों एवं विद्यार्थियों को जागरूक किए जाने हेतु Cyber Awareness Campaign लगातार संचालित किया जा रहा है।

इसी क्रम में थाना रानी की सराय द्वारा सनबीम स्कूल में साइबर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक सुरज तिवारी सहित साथ आये साइबर सेल के मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश जायसवाल ने छात्र-छात्राओं को Online Safety एवं Digital Responsibility के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया।

साइबर अपराधों के प्रकार जैसे— Online Fraud, OTP Scams, Fake Profiles, Cyber Bullying, Identity Theft आदि के बारे में बताते हुये श्री जायसवाल ने विद्यार्थियों को समझाया कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें तथा Bank Details या OTP किसी को भी साझा न करें। सोशल मीडिया पर Privacy Settings, Strong Passwords और Two Factor Authentication के महत्व पर जोर देते हुये छात्र-छात्राओं को बताया कि किसी भी प्रकार की Online Harassment या Cyber Threat की स्थिति में तुरंत वेबसाइट या नज़दीकी Cyber Cell/Police Station से समपर्क करें। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।


 


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!