Jaunpur News: दीक्षान्त समारोह तैयारी को लेकर कुलपति ने की समीक्षा, जानिए किन्हें मिलेगा स्वर्ण पदक और किन्हें मिलेगी उपाधि

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: दीक्षान्त समारोह तैयारी को लेकर कुलपति ने की समीक्षा, जानिए किन्हें मिलेगा स्वर्ण पदक और किन्हें मिलेगी उपाधि

सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह छह अक्तूबर को है जिसकी अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल करेंगी। इसकी तैयारी बैठक को लेकर कुलपति ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक करके बिन्दुवार समीक्षा किया। साथ ही समिति के संयोजकों ने अपनी प्रगति से अवगत कराया।

कुलपति ने सभी संयोजकों को समयबद्धता और अनुशासन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुये कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय की गरिमा से जुड़ा हुआ आयोजन है, इसलिए किसी भी स्तर पर कमी नहीं होनी चाहिए। सभी संयोजकों ने आश्वस्त किया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और समारोह को सफल बनाने के लिए सभी विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर कुलसचिव केश लाल, उप कुलसचिव बबिता सिंह, प्रो. मानस पांडेय, प्रो अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. सदीप सिंह, प्रो. राजकुमार समेत सभी संयोजक शिक्षक, अधिकारी आदि मौजूद थे।

444 विद्यार्थियों को पीएचडी और दो को मिलेगी डीलिट की उपाधि

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में इस बार कुल 444 शोधार्थियों को पीएच.डी. एवं डी.लिट. की उपाधि प्रदान की जाएगी। इनमें 291 पुरुष और 155 महिलाएँ शामिल हैं। शोध उपाधियों के संकायवार वितरण पर नजर डालें तो कला संकाय सबसे आगे है जहाँ 328 शोधार्थियों को उपाधि दी जाएगी। इसके बाद शिक्षा संकाय के 46, विज्ञान संकाय के 27 और कृषि संकाय के 11 शोधार्थियों को यह सम्मान प्राप्त होगा। इसी तरह वाणिज्य संकाय से 8, प्रबंध अध्ययन संकाय (पीएचडी एवं डी.लिट.) से 10, औषध संकाय से 4, विधि से 5 और इंजीनियरिंग संकाय से 6 तथा अनुप्रयुक्त समाज विज्ञान एवं मानविकी संकाय से 1 शोधार्थी उपाधि मिलेगी। गौरतलब है कि कुल 446 शोध उपाधियों में से पीएच.डी. डिग्री प्राप्त करने वाले पुरुषों की संख्या 290 और महिलाओं की संख्या 154 है। वहीं डी.लिट. (व्यावसायिक अर्थशास्त्र) की उपाधि एक पुरुष और एक महिला शोधार्थी को दी जायेगी।

समारोह में 79 मेधावियों को मिलेगा 80 स्वर्ण पदक

दीक्षांत समारोह में इस बार कुल 79 मेधावियों को 80 स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। इनमें स्नातक और परास्नातक दोनों स्तरों के प्रतिभाशाली विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें स्नातक स्तर पर 24 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा। इसमें 15 छात्राएं और 9 छात्र शामिल हैं। वहीं परास्नातक स्तर पर 55 विद्यार्थियों को 56 स्वर्ण पदक से नवाज़ा जाएगा जिनमें 32 छात्राएं और 23 छात्र हैं। दीक्षांत समारोह में एमए जनसंचार में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर रक्षित प्रताप सिंह को दो मेडल दिया जाएगा। विश्वविद्यालय की तरफ से एक स्वर्ण पदक एवं अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक कुलाधिपति के हाथों मिलेगा। कुल मिलाकर इस बार के दीक्षांत समारोह में 47 छात्राएं और 32 छात्र स्वर्ण पदक प्राप्त करेंगे।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!