विकास यादव
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार गांव में रविवार की रात्रि करीब ढाई बजे सो रहे युवक पर अज्ञात लोग पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर भाग गये। शोर सुनकर परिजन आग बुझाकर समीप स्थित नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सक ने बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। आग से चारपाई सहित बिस्तर जलकर राख हो गया। युवक के शरीर का करीब 50 प्रतिशत भाग जल गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद यादव का 30 वर्षीय पुत्र विनोद यादव वाहन चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करता है। नौपेड़वा बाजार के पीछे नहर पर स्थित घर पर टीनशेड में चारपाई डालकर सोते समय रात्रि में पहुँचे अज्ञात लोगों ने उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़क आग लगाकर भागने में सफल रहे। युवक द्वारा शोर मचाने पर उठे परिजन किसी तरह आग बुझाकर समीप स्थित सरकारी अस्पताल ले गये जहां प्राथमिक उपचार पश्चात जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बता दें कि दो भाइयों में बड़ा झुलसे विनोद के पिता राजेन्द्र फालिस के शिकार हैं जबकि पत्नी की मृत्यु 3 वर्ष पूर्व हो चुकी है। घटना की सूचना सुबह थानाध्यक्ष को मिली तो दर्जन भर से अधिक पहुँचे पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी लिया। झुलसे युवक के छोटे भाई राजेश यादव की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिसिया कार्यवाही शुरू हो गयी है। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही हमलावरों की तलाश भी की जा रही है।
.jpg)






