- श्रृंगार के बाद श्रद्धालुओं में किया गया प्रसाद वितरण
बिपिन सैनी
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में शुक्रवार को दोपहर में करवा चौथ के पावन अवसर पर मां शीतला का पुजारियों द्वारा भव्य श्रृंगार कर उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया।
मंदिर के पुजारी द्वारा पीले गेंदा फूल, लाल गुलाब, सफेद कमल, के फूलों से बने माला एवं लाल चुनरी से भव्य रूप से श्रृंगार किया गया। दोपहर में 3:00 बजे मंदिर में आरती करने वाले शिव कुमार पंडा ने मां शीतला चौकियां के भव्य श्रृंगार के बाद माता रानी की आरती की।
इस दौरान श्रृंगार के बाद मां शीतला माता रानी जी का भव्य रूप में मूर्ति देख श्रद्धालु भाव विभोर नजर आये। आरती के बाद माता के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा। उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में चढ़े बर्फी पेड़ा एवं फल को वितरित किया गया।
महंत विवेकानंद पंडा ने बताया कि करवा चौथ के अवसर पर मां शीतला चौकियां का भव्य श्रृंगार किया गया। इस दौरान माता रानी को पीला गेंदा सफेद कमल गुलाब एवं लाल चुनरी से उनका श्रृंगार किया गया। करवा चौथ व्रत पूजन से काफी संख्या में नव दंपती जोड़ो ने दर्शन पूजन किया।
.jpg)






