Jaunpur News: जौनपुर में सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी समेत 3 की हुई मौत

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: जौनपुर में सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी समेत 3 की हुई मौत
  • रामपुर में खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो

सोनू गुप्ता

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गंधौना गांव के राष्ट्रीय राज मार्ग पर रविवार दिन में करीब 11 बजे के आस पास विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। टक्कर के बाद इतनी तेज धमाका हुआ कि लोग सहम गए। हादसे में बोलेरो की ऊपर की आधी बॉडी बुरी तरह पिचक गई।

इससे गाड़ी में बैठे 6 लोग अंदर ही दब गए। इस हादसे में पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौत हो गई। 3 घायलों को बीएचयू रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो की स्पीड 100 किलोमीटर से ज्यादा थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक महिला कार का शीशा तोड़ते हुए करीब 8 फीट दूर जा गिरी। कार सवार सभी लोग अंबेडकरनगर के रहने वाले थे। सभी मिर्जापुर के विंध्याचल धाम से मां विंध्यवासिनी के दर्शन कर लौट रहे थे।

हादसा मिर्जापुर-जौनपुर नेशनल हाईवे पर एचपी पेट्रोल पंप के सामने हुआ। पेट्रोल पंप के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से निकाला। पुलिस की मदद से भदोही के एक नर्सिंग होम भिजवाया।

अंबेडकरनगर के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव पाली पट्टी और जयनपुर से 6 लोग रविवार तड़के बोलेरो से मिर्जापुर में विंध्याचल धाम में दर्शन करने गए थे। दर्शन के बाद सुबह 10 बजे सभी लोग अपने घर लौट रहे थे।करीब 11 बजे के आस पास उनकी बोलेरो जौनपुर मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर गंधौना गांव (गढ़ई पुल) के पास पहुंची। तभी तेज रफ्तार बोलेरो रोड पर साइड खड़े एक ट्रक में पीछे से घुस गई। इतनी तेज धमाका हुआ कि पेट्रोल पंप पर मौजूद लोग सहम गए।

राहगीर और पेट्रोल पंप के कर्मचारी दौड़कर मदद के लिए पहुंचे। बोलेरो में फंसे लोगों को करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। तब तक एक बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी थी। बाकी 5 लोगों को तुरंत भदोही के जीवनदीप नर्सिंग होम ले जाया गया। वहां दो और लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी 3 घायलों को बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

मृतकों की पहचान अंबेडकरनगर के जयनपुर खेवार की की रहने वाली फुला देवी (70) पत्नी रामचंद्र वर्मा, थाना इब्राहिमपुर के पाली पट्टी के रहने वाले आलोक वर्मा (38) और उनकी पत्नी गुड़िया वर्मा उर्फ अर्पिता (32) के रूप में हुई है। घायलों में अंबेडकर नगर के जयनपुर के रहने वाले सुभाष वर्मा, उनकी पत्नी मंजू वर्मा और जौनपुर निवासी अभिराट वर्मा (20) पुत्र वीरेंद्र वर्मा के रूप में हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही थाना रामपुर प्रभारी विनोद कुमार फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। हादसे के चलते सड़क पर जाम लग गया था। पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर कर दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात सामान्य कराया। क्षेत्राधिकारी गिरेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना में 3 लोगों की मौत हुई है। 3 घायलों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। घरवालों की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

एचपी पेट्रोल पंप पर काम करने वाले साहब लाल ने बताया कि हमारी आंखों के सामने ही हादसा हुआ। ऐसा धमाका हुआ, लगा कहीं बम फट गया। दौड़कर हम 4-5 लोग मदद करने पहुंचे। कार पूरी पिचक चुकी थी, लोग अंदर फंसे थे। लेकिन, दरवाजा जाम होने के कारण निकल नहीं पा रहे थे। हमने शीशे तोड़कर उन लोगों को बाहर निकाला।साहब लाल ने बताया- बोलेरो की स्पीड 100 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा थी। जिस जगह हादसा हुआ, वहां फोरलेन का काम चल रहा है। सड़क पर बजरी फैली है। संभवतः बजरी की फिसलन के कारण बोलेरो ड्राइवर ने कार पर नियंत्रण खो दिया था। स्पीड कम होती, तो शायद किसी की जान न जाती। बताया जा रहा है कि मृतक आलोक वर्मा, अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा से सपा सांसद लालजी वर्मा के बेहद करीब थे। लालजी वर्मा के अंबेडकरनगर में 4 स्कूल चलते हैं। इन्हीं में से एक राम अधार ग्रामीण महाविद्यालय में आलोक बड़े बाबू पद पर थे।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!