शाहगंज, जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष उपलक्ष्य में नगर के केशव बस्ती स्थित उत्सव वाटिका के प्रांगण में संपन्न हुआ। विजय दशमी उत्सव कार्यक्रम एवं संचलन का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य वक्ता ने संघ के कार्यकर्ताओं को पंच परिवर्तन (कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी जागरण, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य और सामाजिक समरसता) का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माता प्रसाद मिश्र ने किया। क्षेत्रीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मिथिलेश नारायण ने अपने उद्बोधन में संघ के सौ वर्ष पूरे होने पर संघ के उद्देश्य और संगठन की मजबूती पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस मौके पर मुख्य शिक्षक अवनीश जी, एकल गीत भुवनेश्वर जी, अमृत वचन अवनीश जी ने प्रस्तुत किया। मुकेश जी ने संघ प्रेरक गीत गाकर वातावरण को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। शस्त्र पूजन के उपरांत घोष वादन के साथ पथ संचलन निकाला गया जो उत्सव वाटिका से प्रारंभ होकर मानस मंदिर, पुराना चौक से मुख्य मार्ग, रामलीला भवन चौक, कोतवाली चौक, घास मंडी, संगत नगर होते हुए पुनः उत्सव वाटिका पर समाप्त हुआ।
इस अवसर पर पालक हनुमान जी, देवेश जी, मुकेश जी जिला घोष प्रमुख, नगर संचालक दिलीप जी, नगर बौद्धिक शिक्षण प्रमुख अवनीश जी, विनय जी, अनिल मोदनवाल, शीतल अग्रवाल, श्रीश, ईशान, यश, आदित्य सहित तमाम स्वयंसेवक एवं बंधु भगिनी की उपस्थिति रही।
.jpg)







