- भजन मण्डली ने गाया- राम जी तिहारो चरित्र मनोहर
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर की प्राचीन परंपरा और आस्था का प्रतीक भरत मिलाप उत्सव शनिवार की सुबह पुराने चौक पर धार्मिक उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। लगातार हो रही बारिश ने भले ही मेले की रौनक कुछ कम कर दी लेकिन भगवान श्रीराम और भरत के मिलन का अद्भुत दृश्य देखकर श्रद्धालुओं की आंखें भावुक हो उठीं।
जय श्री राम और राम जी तिहारो चरित्र मनोहर जैसे भजन गूंजते ही पूरा नगर राममय हो गया। संगत जी मंदिर से निकले सूर्य रूपी पुष्पक विमान रथ के दर्शन को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। डाकखाना तिराहे पर बने प्रसारण मंच से हर्षचंद्र जी एवं देवेश जायसवाल ने भावनात्मक शब्दों में संचालन किया। पुलिस और पीएसी बल की चौकस तैनाती में श्रद्धालुओं ने राम–भरत मिलन के इस अनुपम दृश्य को नजदीक से देखा जो हर हृदय में अमिट छाप छोड़ गया।
सूर्य रूपी पुष्पक विमान ने बढ़ाया भक्तों का उत्साह
शुक्रवार की रात संगत जी मंदिर से भगवान श्रीराम का पुष्पक विमान रथ रवाना हुआ जो अलीगंज, घास मंडी चौक होते हुए शनिवार की सुबह पुराने चौक पहुंचा। वहां राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का पवित्र मिलन दृश्य देख कर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। पुष्प वर्षा और आतिशबाजी से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। रामलीला समिति के अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल और समिति के सभी पदाधिकारी- विजय अग्रवाल, विकास जायसवाल, जितेन्द्र सोनकर, सुभाष श्रीवास्तव, रजनीश यादव, शैलेंद्र गुप्ता, दीपक अग्रवाल आदि के उत्कृष्ट प्रबंधन की हर ओर सराहना हुई।
भजन मण्डली एवं झांकियों ने मोह लिया मन
राम जी तिहारो चरित्र मनोहर...ने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। मिलिट्री बैंड, कीर्तन मंडली और सामाजिक संदेशों पर आधारित झांकियों ने भक्तों को भक्ति रस में डुबो दिया। स्थानीय कलाकारों द्वारा हनुमान और सुग्रीव की सजीव प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबन्द, जनसैलाब ने किया दर्शन
जेसीज चौक पर पहुंचे पुष्पक विमान की आरती प्रसाद वितरण भाजपा नेता एवं नगर पालिका अध्यक्ष रचना सिंह और विरेन्द्र सिंह के साथ उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, तहसीलदार आशीष सिंह, सीओ अजीत सिंह चौहान, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, गीता जायसवाल, श्याम जी गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, अनिल मोदनवाल सहित कई गणमान्य नागरिकों ने किया।