रामपुर, जौनपुर। जय माता दी दुर्गा पूजा शक्ति समिति नगर पंचायत रामपुर जौनपुर में भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ जहां पूर्वांचल के प्रख्यात भजन गायक आशीष पाठक अमृत ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दिया तो उपस्थित महिलाएं झूमती नजर दिखाईं।
श्री पाठक से एक बढ़कर एक गीत अजोरिया का चमकी जितना माई के चरनिया चमकेला हे जग जननी ना किसी की नजर लागे मेरे राम की नगरिया को माई घेर आइल ग़म के बदरी निमिया के दाढ़ जब सुनाया तो महिलाएं के साथ सभी भक्त झूमते नजर दिखे।
इस अवसर पर अध्यक्ष पप्पू सोनकर, विकास सिंह, उपाध्यक्ष लालचंद सोनकर, महामंत्री रंगनाथ यादव, शेखर सोनकर, प्रिया, बाला सोनकर, संध्या यादव, प्रतिभा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
.jpg)






