खुटहन, जौनपुर। शारदीय नवरात्रि पर थाना खुटहन प्रभारी चन्दन राय ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत इमामपुर के निवासी पत्रकार सुजीत वर्मा के आवास के सामने माता रानी का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दर्शन पूजन किया। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि मां कालरात्रि दुर्गा का उग्र रूप हैं जो अंधकार और अज्ञान का नाश करती हैं।
वहीं वरिष्ठ पत्रकार श्री वर्मा ने कहा कि प्रचलित पौराणिक कथाओं के अनुसार जब शुंभ और निशुंभ नाम के राक्षसों ने तीनों लोकों में हाहाकार मचा दिया तब देवताओं ने उनसे रक्षा के लिए मां दुर्गा की पूजा किया। इस दौरान थानाध्यक्ष श्री राय ने कई लोगों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर जय बजरंग दुर्गा पूजा समिति इमामपुर बाजार खुटहन के अनुज सोनी, अनिल चौधरी, शशि यादव चेयरमैन, डा. इंद्रसेन मौर्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जिया लाल सोनी पत्रकार, राधेश्याम अग्रहरि, राम सागर अग्रहरि, डॉ राधेश्याम राजभर, मायाराम अग्रहरि, जितेंद्र मोदनवाल, सोनू अग्रहरी, कमलेश सोनी, शिवम अग्रहरी, रितेश अग्रहरि, लालचंद चौधरी, मोहित अग्रहरि, राजेश प्रजापति, दीपक प्रजापति, आनंद गौतम, रिंकू अग्रहरि, मुकेश सोनी, विक्की अग्रहरि, मोनू अग्रहरि, रवि प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
.jpg)






