अजय पाण्डेय
जौनपुर। राजपूत सेवा संगठन के विस्तार एवं सशक्तिकरण की दिशा में रविवार को शहर के लाइन बाज़ार में बैठक हुई जहां आजमग्गढ़ और जौनपुर जनपद के लगभग सौ से अधिक राजपूत बंधु सम्मिलित हुये।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे जहां सर्वसम्मति से मनीष सिंह को राजपूत सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित किया। संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने भी सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए मनीष जौनपुर जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी।
संगठन को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में जौनपुर इकाई और अधिक सक्रिय, संगठित एवं समाजसेवी कार्यों में अग्रसर होगी। राजपूत सेवा संगठन समाज की एकता, शिक्षा, संस्कार और सेवा को अपना मूल ध्येय मानकर कार्य कर रहा है और जौनपुर इकाई का गठन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह, राष्टीय कोषाध्यक्ष राहुल सिंह, संस्थापक सदस्य आलोक सिंह, अनिल सिंह काकान, देवनाथ सिंह, आशीष सिंह, डॉ रामजी सिंह, योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
.jpg)






