Jaunpur News: बलिदानी भगत सिंह की जयन्ती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: बलिदानी भगत सिंह की जयन्ती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
  • युवाओं से उनके आदर्श अपनाने का आह्वान

शुभांशू जायसवाल

जौनपुर। शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर रविवार को राष्ट्रवादी नौजवान सभा के तत्वावधान में नगर के पुरानी मंडी स्थित भगत सिंह पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जहां उपस्थित लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और देशभक्ति के नारे गूंज उठे।

कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य एवं संगठन के संरक्षक बृजेश सिंह ने कहा कि भगत सिंह ने जिस छोटी सी उम्र में अपनी जान देश की आज़ादी के लिए न्यौछावर कर दी, वह आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। आज आवश्यकता है कि हम भगत सिंह के विचारों और उनके त्याग को आत्मसात करें। युवा यदि अपने जीवन में अनुशासन, त्याग और राष्ट्रप्रेम को शामिल कर लें तो समाज और देश की दिशा बदल सकती है।

राष्ट्रवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह ने भगत सिंह के विचारों को उद्धृत करते हुए कहा कि जीवन तभी सार्थक है जब उसमें कोई निश्चित लक्ष्य हो और हम पूरी निष्ठा से उसकी प्राप्ति के लिए कार्य करें। वर्तमान में जब समाज में भटकाव की स्थिति है, तब युवाओं को भगत सिंह से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।

जिलाध्यक्ष रतनदीप सिंह ने कहा कि संगठन निरंतर ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करता रहेगा। जिला प्रभारी पिंकू सिंह ने कहा कि भगत सिंह का नाम मात्र लेने से ही हृदय में जोश और ऊर्जा का संचार होता है।

इस अवसर पर नितेश कन्नौजिया, आशीष सिंह, अमित सिंह, अब्दुल्ला तिवारी, मुन्ना गुप्ता, कलंदर बिंद, अजीत यादव, आनंद यादव, पिंटू चौहान आदि उपस्थित रहे। सभास्थल पर भारी भीड़ उमड़ी रही। युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ इंकलाब जिंदाबाद और शहीद भगत सिंह अमर रहे के नारे लगाये। माहौल पूरी तरह देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव ने किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ श्रद्धांजलि सभा का समापन हुआ।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!