डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बसौली गांव के पास सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला के मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार स्थानीय समोधपुर गांव निवासी गुड़िया (37) पत्नी विरेन्द्र यादव बीते रविवार को अपने पति के साथ दवा लेने जा रही थी कि उक्त स्थान पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गई। घायल अवस्था में परिजन उसे तत्काल इलाज हेतु शाहगंज लेकर गये,जहां चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
वाराणसी में दौरान सोमवार की शाम इलाज के दौरान गुड़िया की मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। मंगलवार को परिजनों ने शव का अन्तिम संस्कार कर दिया।
.jpg)






