शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में आयोजित 5वें वर्ल्ड कांग्रेस आन मेडिकल फूड एंड न्यूट्रीशन में जनपद के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हरेंद्र देव सिंह को 'आई.एस.एम.एन एक्सीलेंस अवॉर्ड इन कार्डियो मेटाबोलिक न्यूट्रीशन 2025' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान देश के प्रतिष्ठित डॉक्टरों के एक पैनल जिसमें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डा. एम.एल.बी. भट्ट, आई.एस.एम.एन. के अध्यक्ष प्रो. नरसिंह वर्मा, बी.एच.यू. वाराणसी के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष पद्मश्री डा. के.के. त्रिपाठी, डायरेक्टर आर.एम.एल. लखनऊ प्रो. सी.एम. सिंह, केजीएमयू विभाग अध्यक्ष बायोकेमेस्ट्री डा. कल्पना सिंह द्वारा प्रदान किया गया।
अन्तराष्ट्रीय स्तर का यह प्रतिष्ठित सम्मान डा. सिंह को उनके द्वारा कार्डियोवैस्कुलर डिजीज में खान—पान एवं न्यूट्रीशन के महत्व, हृदय रोगों से बचाव के प्रति समाज में जागरूकता, बदलते जीवन शैली से होने वाले रोगों के प्रति जागरूकता एवं उनके द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर शोध प्रेजेंटेशन के लिए प्रदान किया गया।
सेमिनार में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ चिकित्सकों सहित देश के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स की उपस्थिति रही। वरिष्ठ डॉक्टर्स के पैनल ने डॉ हरेंद्र देव सिंह द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा सहित उन्हे कार्डियोवैस्कुलर डिजीज में फूड और न्यूट्रीशन द्वारा होने वाले प्रभाव के स्थापित मूल्यों को आगे बढ़ाने के रिसर्च का प्रणेता बताया गया। साथ ही उनके द्वारा पिछले 25 वर्षों से हृदय रोगों से बचाव में खान-पान तथा जीवनशैली में बदलाव के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के लगातार प्रयास का सभी ने सराहना किया।
.jpg)






