- चिकित्सा में काफी हद तक जांच पर ही है निर्भर: विनय
- एएस अल्ट्रासाउण्ड एण्ड इमेजिंग सेण्टर का हुआ शुभारम्भ
अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सोमवार को खुले एएस अल्ट्रासाउंड एंड इमेजिंक सेंटर का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता एवं उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह ने फीता काटकर किया। इसके उपरांत उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर के उद्घाटन हो जाने के बाद लोगों को काफी हद तक सहुलियत होगी, क्योंकि स्वस्थ इंसान ही अच्छा नागरिक और समाज व देश के लिए उपयोगी सिद्ध होता है। मनुष्य स्वस्थ होगा तो वह अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर तरीके से कर सकता है।
वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस अल्ट्रासाउंड सेंटर खुलने से सभी को राहत मिलेगी। चिकित्सा में काफी हद तक जांच पर ही निर्भर है, इसलिए जांच रिपोर्ट का शत—प्रतिशत सही व विश्वसनीय होना बहुत ही जरूरी है। उद्घाटन उपरांत डॉ गोपाल सिंह चौहान ने मुख्य व विशिष्ट अतिथि को माला पहनाकर स्मृति देकर सम्मानित करते हुये कहा कि अल्ट्रासाउंड नई तकनीक से निर्मित मशीनों से किया जायेगा जिससे उपचार में सहयोग प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर डॉ धवल सिंह चौहान, डॉ चंद्रभूषण सिंह चौहान, डॉ अरुण सिंह चौहान, एमपी सिंह चौहान, दयानिधि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
.jpg)






